लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी,सलुम्बर। (बीएल जोशी )सेमारी उपखण्ड के दर्जनों गांवो कस्बो में नवरात्रि महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है माँ शक्ति की आराधना को लेकर भक्त श्रद्धालु अटूट श्रद्धा भक्ति के साथ माँ के मंदिरों तथा लोक देवताओ के मंदिरो मे प्रतिदिन पूजा पाठ के साथ साथ मंदिरो में आकर्षक साज सजावट पूजा अर्चना आरती एवम माता की मूर्ति पर आकर्षक श्रृंगार कर नो दिवसीय व्रत उपवास के साथ माँ की भक्ति लीन है।जहा पर रात्रिकालीन गुजराती गरबो की ताल पर लोग गरबा खेलने में उत्साहित है।वही मठ मन्दिरो देवरो में भजन सत्संग के भव्य आयोजन किये जा रहे है।
सेमारी नगर के बस स्टैंड चौराहे पर स्थित माँ अम्बे माताजी के शिखर मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है चारो रास्तो पर डेकोरेशन लाइटिंग के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है,मंदिर में माँ अम्बे माताजी की मूर्ति की विशेष सजावट के साथ सम्पूर्ण परिसर रोशनी जगमगा रहा है,प्रतिवर्ष की भांति जय अम्बे गरबा मंडल ग्रुप समस्त नगर वासियो के सहयोग से आयोजन को सफल रूप प्रदान करने में जुटा हुआ है।मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से गरबे का आयोजन किया जा रहा है,जहा सम्पूर्ण व्यवस्थाओ में कार्यकर्ता अपना परिपूर्ण योगदान दे रहे है।
नगर के प्रसिद्ध गातोड़ जी मंदिर में संत पन्नालालजी महाराज के सानिध्य में नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है,भव्य मंदिर में स्थापित माँ आशापुरा माताजी की पूजा उपासना बड़े ही भक्ति भाव से की जा रही है,नवरात्रि को लेकर बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पैदल यात्रा कर मंदिर आ रहे है,जहा पर संत फलाहारी महाराज का सानिध्य प्राप्त हो रहा है।
भीमपुर गांव के कल्लाजी मंदिर में पीठाधीश महेंद्र सिंहजी के सानिध्य में माता जी की पूजा अर्चना आरती एवम उपासना के साथ नो दिवसीय आध्यात्मिक एवम धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालु भाग ले रहे है।
नवरात्रि महोत्सव सलुम्बर जिलेभर के सेकड़ो गांवो कस्बो में अटूट श्रद्धा एवं प्रेमभाव से भक्त श्रद्धालु माँ शक्ति की भक्ति में सराबोर है।