पुष्कर सरोवर में मर रही मछलियों के विरोध में पुरोहितों ने कराए बाजार बंद

0
- Advertisement -
पुष्कर। ( दिनेश पाराशर वरिष्ठ संवाददाता) पुष्कर सरोवर में लगातार मार रही मछलियों के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों ने कई बार प्रशासन के बारे में अवगत करा दिया मंगलवार को भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करके धरना दिया था लेकिन उसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक पुरस्कार तीर्थ की सफाई की तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया बुधवार को पुष्कर तीर्थ के पुरोहितों ने तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के आह्वान पर पुष्कर के बाजारों में रैली निकाली और बाजार बंद कारण पुष्कर पुरोहितों का आरोपी की जब तक जिला प्रशासन पुष्कर सरोवर की शुद्ध नहीं रहता है साफ सफाई नहीं करता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा उनका कहना था कि अब तक पुष्कर सरोवर में हजारों में संख्या मछलियां मर गई है जिसके कारण सदन मार रही है वहां आदमी बैठ भी नहीं सकता है ऐसे में हमारा सब का कारोबार कम कष्ट हो रहा है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पुष्कर सरोवर की सफाई कारण जिससे लोगों को राहत मिल सके लोग फिर से सरोवर में पूजा अर्चना कर सके
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here