
जयपुर। आजकल अधिकांश समाज में पर्सनल चला है कि नौकरी वाला लड़का नौकरी वाली लड़की से ही शादी करता है कभी कबार नौकरी वाला लड़का जब उसे अपने समान अंतर जब वाली लड़की नहीं मिलती है और जब उम्र बढ़ती जाती है तब उसे स्थिति में कई बार वह बेरोजगार लड़कियों से भी शादी कर लेते हैं लेकिन यह उनकी मजबूरी होती है लेकिन यदि कोई लड़की रोजगार में हो और सरकारी सेवा में हो तो वह लड़की कभी भी बेरोजगार लड़के से शादी नहीं करती है यहां तक कि यदि कोई लड़की प्रशासनिक सेवा में हो डॉक्टर इंजीनियर हो तो वह एलडीसी और टीचर से भी शादी नहीं करती है इस तरह की सोच बच्चियों में भी हो गई और उनके माता-पिता में भी हो गई लेकिन इन सब के बीच सब इंस्पेक्टर मनीषा मीणा ने एक बेरोजगार और गरीब परिवार के लड़के से शादी कर आदर्श उदाहरण पेश किया है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
राजस्थान पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर मनीषा मीना ने की बेरोजगार गरीब परिवार के विजय मीना से शादी करके आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है । ग्राम पंचायत काली पहाड़ी के माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम के सदस्य विजय मीणा की धर्म पत्नी ने व उनके परिजनों ने समाज के लिए एक अच्छा सन्देश देते हुई दो परिवारों को ख़ुशी देने का काम किया । मनीषा मीना खुद सब इंस्पेक्टर है पोस्टेड है और वह चाहती तो उसे कोई अच्छे घर का नौकरी वाला लड़का मिल सकता था ,लेकिन अपने परिजनों और खुद की पहल से उसने समाज के बेरोजगार और गरीब युवक विजय मीणा के साथ विवाह करना तय किया। इससे एक साथ दो परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी, वही विजय मीणा को भी संबल मिलेगा । लोगों का कहना है कि मौजूदा समय में बेरोजगार लड़के के साथ तो कोई भी विवाह नहीं करना चाहता । सबको नौकरी वाला लड़का और नौकरी वाली लड़कियां ही चाहिए होती है । लड़का बेरोजगार हो और गरीब परिवार से हो तो यह तो सम्भव ही नही , और ऐसा तो कहीं नहीं देखने को नजर नहीं आया। इस जोड़ी ने कुछ अलग कर दिखाया और समाज में एक अच्छा सन्देश दिया। नोकरी वाली लड़की को नोकरी पैसा वाला ही वर चाहिए लेकिन लड़की ने एक बेरोजगार युवा से शादी करके दो घरों को खुशियां देने का काम किया है।