जयपुर। रिजर्व पुलिस लाइन एवं ब्लड कम्पोनेंट थैरेपी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आईपीएस डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अमृता दुहन ने प्रथम बार रक्तदान वाहिनी में यह शिविर आयोजित किया। अमृता दुहन ने बताया कि डेंगू हो या कोरोना या कोई आपातकाल सभी में रक्त की आवश्यकता रहती है। इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक सिंधल एवं सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा रिजर्व पुलिस लाइन के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन सफल रहा। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एसएस अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा और जीवन रक्षा का मंत्र इस कार्यक्रम में देखने को मिला है, साथ ही निदेशक आनंद अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।