- Advertisement -
सिरोही ।(तुषार पुरोहित वरिष्ठ संवाददाता )सिरोही के रोहिड़ा से ख़बर गत 12 जनवरी को पिंडवाड़ा पुलिस ने सिवेरा के पास कार्रवाई करते हुए कार से 268 किलो डोडा पोस्त बरामद कर बायतु बाड़मेर जिला निवासी किरताराम को गिरफ्तार किया था।
पुलिस पर फायरिंग कर इस दौरान बाड़मेर जिला निवासी लक्ष्मण राम फरार हो गया था।
पूरे मामले की जांच थी रोहिड़ा पुलिस के जिम्मे, रोहिड़ा थाना पुलिस ने आज शराब वालों की बचपन राम को गिरफ्तार कर लिया है मारुति की गिरफ्तारी में सो जितेंद्र सिंह सहित पूरी टीम का काम सरहनी रहा
- Advertisement -