- Advertisement -
करौली, मासलपुर । (नवीन शर्मा)। थाना प्रभारी नीरज कुमार शर्मा व हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह की समझाइश से नीचे उतरा युवक। बिजली की समस्या को लेकर 3 घंटे पूर्व राजेश गुर्जर अंधपुरा की पानी की टंकी पर चढ गया था। विद्युत निगम के सहायक अभियंता चेतराम मीणा ने तत्काल प्रभाव से लाइनमैन को बदलने एवं लाइनों को दुरुस्त करने का दिलाया भरोसा , उसके बाद पुलिस ने युवक को कहा की समस्या का समाधान हो जाएगा आप नीचे उतरो।
आपको बता दें कि युवक हाथों में पेट्रोल की बोतल एवं माचिस लेकर चढ़ा था जिसके चलते प्रशासन और नीचे खड़े लोगों की टेंशन बढ़ गई थी पुलिस लगातार युवक को नीचे उतरने की कोशिश करी थी पुलिस नहीं युवक को संदेश कर नीचे उतारा
- Advertisement -