अजमेर, पीसांगन । ओम प्रकाश संवाददाता उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में गत 2 अगस्त से हो रही बंपर अतिवृष्टि की बदौलत सोमवार को बाढ़ म पानी में फंसे 11 लोगों में से 5 को पुलिस ने तो 6 लोगों को एसडीआरएफ ने पानी से सुरक्षित बाहर निकलते हुए रैस्क्यू किया। थानाधिकारी विक्रम सेवावत के मुताबिक कालेसरा में आणदी देवी अपने परिवार के 4 लोगो के साथ गांवाई नाड़ी के बहाव क्षेत्र में बने मकान में फंस गई।
जिनको प्रधान दिनेश नायक की सूचना पर उन्होंने व आसूचना अधिकारी रामाकिशन भांबू,शोबाराम जाखड़,सावराराम फड़ोदा व धर्मासिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर रात 11:30 बजे बहाव क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला। वही इसी दौरान पीसांगन के फतेहपुरा रोड स्थित रामद्वारा के पास बीट अधिकारी राजेंद्र थाकण की मौजूदगी एवं एसडीआरएफ टीम प्रभारी हैड कांस्टेबल राजेश कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल शिवराज,रामजीवण,रामचरण,पवन कुमार,रामनिवास ढाका,सुनिता, रामदेव,हंसराज, हनुमानराम व विजेन्द्र कुमार ने बाढ़ के पानी के तेज बहाव में फंसे ढ़ाई वर्षीय मासूम समेत 6 लोगों को रैस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में पनपे बाढ़ के हालातों के मध्यनजर उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा समेत शासन प्रशासन मौर्चा संभाले हुए हैं।