लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़।( महेश राव वरिष्ठ संवाददाता) जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशानुसार, जिले भर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में, पीपलखूंट में एक विशेष और अनूठी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में ग्रामवासियों ने नदी में तैरती नांवों में बैठकर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाली। इस अभिनव आयोजन ने न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति को प्रकट किया, बल्कि एकता का भी संदेश दिया।
इस अवसर पर स्थानीय अधिकारियों ने भी भाग लिया और इस पहल की सराहना की। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन देशवासियों में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
जिला प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित है और सभी नागरिकों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील करता है।