
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। (मनीष पारीक) मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर मारोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने अनेक सेवा कार्य किए। मंडल महामंत्री निर्मल योगी ने बताया कि प्रातः मारोठ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और ओपीडी में आए मरीजों सहित उनके परिजनों को फल वितरित किए गए। इसी क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और बालवाटीका (आंगनबाड़ी केंद्रों) में बालक – बालिकाओं को फल वितरित किए गए। मंगलवार शाम को देश का परचम लहराने वाले मां भारती के सपूत प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुदिर्घ जीवन और देशहित के कार्य करने का अपार सामर्थ्य प्रदान करने की मंगल प्रार्थना के साथ मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली के घर पर 21 चालीसा पाठ का पठन कर कार्यकर्ताओं और आमजन द्वारा केक काटा गया । इस दौरान चिकित्सालय में कई तरह की अव्यवस्था की शिकायतें मरीजों ने की। इस फल वितरित के कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, शक्ति केंद्र संयोजक किशन चोटियां, संयोजक नारायण चांवला, सलीम खान, बूथ अध्यक्ष नानूराम गुर्जर, ठेकेदार पदमाराम रैगर, भाजपा युवा नेता महेंद्र पारीक, हीरा लाल रैगर, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं मंत्री नटवर गौड़, राकेश माली, अमरचंद सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।