लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
नावां सिटी (मनीष)। उपखंड के ग्राम पंचायत खारड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपने पिता स्वर्गीय कैप्टन भंवर सिंह राठौड़ व खारड़िया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच की पुण्यतिथि पर बच्चों को शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर भेंट किया गया। वाटर कूलर 120 लीटर की क्षमता का है जिसकी लागत लगभग 60 हजार रुपये की है। इसका उद्देश्य स्थानीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त पीने का पानी मिल पाए, जिससे बच्चे निरोगी रहें।
कर्नल नागेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों सहित
ग्राम पंचायतों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवन कुमार राणा, स्टॉफ, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।