उदयपुर। कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी उदयपुर पहुंच गए है। पायलट ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि हम राज्यसभा की तीनों सीट जीत रहे है। तीनों सीटों पर हमें उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे। कांग्रेस और निर्दलीय सभी विधायक एकजूट है। बीजेपी की कोई चाल नहीं चलेगी। हम सबने मिलकर तय किया है कि हम तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों को जिताकर भेजे।
विषधारी बने पायलट
पायलट लंबे समय से सभी कड़वे घूंट पीकर विषधारी बन गए है। जैसे कि उनसे उम्मीद की जा रही थी आजकल वो रियक्ट कम करते है। यही एक सफल राजनीतिज्ञ की पहचान है। पायलट के बयानों से लगता है उन्होंने पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए अपनी आदतों में जबरदस्त सुधार किया है। पायलट को लेकर लाख तरह की बयानबाजी आए लेकिन वे सब पर किसी तरह का रियक्शन नहीं करते। आए दिन होने वाले प्रहारों का भी हंस कर जवाब देना उनका शगल बन गया है। आए दिन आने वाले राजनीतिक बयानबाजी पर भी उऩकी खामोशी ही नजर आती है। जिससे साफ है कि वे किसी भी तरह का पंगा लेने के मूड में नहीं है। सिर्फ अपने लक्ष्य पर काम कर रहे है।