- Advertisement -
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न जिलों में पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत कर नए 10 थानों बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने अलवर जिले की अकबरपुर ,कारण तिराहा पाली जिले के बर ,दौसा जिले के पापड़दा ,झांपदा और बैजूंपाड़ा ,कोटा जिले के रामपुर, उदयपुर जिले के पाटिया , सीकर जिले के जीणमाता तथा करौली जिले के कार्यरत पुलिस चौकियों को क्रमोन्नत कर नवीन थानों मैं क्रमोन्नत किया है । साथ ही सीमा में आने वाले गांव की सुचनाओं की मंजूरी दी है। थानों के लिए अतिरिक्त स्टाफ और अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी।
- Advertisement -