पहाड़ी गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से 1200 पौधे लगाए

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

टोडाभीम । गांव पहाड़ी में आज सीएसआर योजना के तहत 1200 पौधे लगाए गए। पिन्टू मीना पहाड़ी सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस हुकुम सिंह मीना ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी सुनील गोयल से संपर्क कर गांव की जनता के द्वारा पौधा रोपण की बात पर चर्चा की, तो सुनील ने तुरन्त इस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर इसे पूर्ण करवाने की सहमति प्रदान की।

इस योजना के तहत गांव में बरगद, पीपल, करंज, सप्तपर्णी, गुलमोहर, सिरस, कचनार, फिल्कन, अलताश, अर्जुन, जामुन आदि के पौधे लगाये जा रहे है।

पंजाब नेशनल बैंक क की तरफ से उप-महाप्रबंधक भरतपुर से राम मनोहर गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ये पहल बेहद कारगर साबित रहेगी आने वाली पीढ़ी ग्रामवासियों के इस नेक कार्य की तारीफ करेगी, पंजाब नेशनल बैंक हर एक अच्छे कार्य मे ग्रामवासियों के साथ है आपको हर जरूरी कार्य मे सहयोग करेगी

जिला समन्वयक मलूक सिंह ने ग्रामवासियों को पौधों की सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई और पेड़ो के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा ही जीव की सुरक्षा है। हमे प्रकृति को सुरक्षित रखने हेतु ऐसे प्रयास जारी रखने होंगे हम आपके इस कार्य मे तन मन धन से आपके साथ है।

शाखा प्रबंधक नौरंगबाद महावीर ने बताया कि धीर सिंह ने बताया कि हम इस पौधों की सुरक्षा हेतु आपके इस कार्य मे मदद करेंगे।

उप शाखा प्रबंधक सी एल मीणा नौरंगाबाद श्रीमहावीर ने बैंकों की योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह से डिजिटल फ्रॉड से आप बच सकते है ।उन्होंने कहा कि आप तुरन्त 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और संबंधित ब्रांच में संपर्क कर लोगो को जागरूक करें।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टोडाभीम भंवर सिंह शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ साथ सामाजिक कार्यो में रुचि लेनी चाहिए ऐसे महत्वपूर्ण कार्यो में सदैव सहयोग करना चाहिए।

ग्राम पंचायत सरपँच प्रतिनिधि देवी सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत इस कार्य मे हर संभव मदद कर लिए तैयार रहेगी हमारे गांव को हरा भरा बनाने में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाएंगे।खेम सिंह पटेल, रामनिवास पटेल, श्रीराम मास्टर, रँगी, मनोज, मुकेश जाटव, सतीश, जितेंद्र, बत्तीलाल, सन्तोष सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here