जैसलमेर। ( महेंद्र सिंह संवाददाता) जैसलमेर के छतांगर सरपंच गांव से सिड़हार गांव में सेवानिवृत्ति समारोह में भाग लेकर वापिस आ रहे थे, तभी कार के सामने पशु आ गया जिसको बचाने के चक्कर में कार पलट गई।,
गाड़ी के पलटी खाने से उसमें सवार छतांगर सरपंच गुलाबाराम तथा उनकी सांस तीजो देवी की मृत्यु हो गयी एवं अन्य चार घायल हो गए ,जिन्हें बाड़मेर रेफर किया गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच शुरू कर दी है।