
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शाहाबाद, बारां। (आदर्श भार्गव)
देवरी कस्बे में गत दिनों पहले देवरी कस्बे का सिरसीपुरा तालाब फूटने से नदी किनारे स्थित मकानों में पानी भरा, वहीं कुछ मकान धराशाही हो गए। तो कुछ लोगों की राशन सामग्री बाढ़ में बह गई। जिससे लोगों ने अभी तक ठीक से राहत नहीं मिली, ऐसे में देवरी कस्बे में तेज बारिश हो जाने पर तुरंत ही बाढ़ जैसे नजारा देखने को मिलता है । देवरी कस्बे में देर शाम को तेज वारिश का दौर शुरू हुआ जो कुछ देर तक ही चला जिससे नदी नालों में उफान देखने को मिला ,नदी के किनारों पर स्थित मकानों में फिर पानी भर गया, जिससे लोगों में डर व्याप्त रहता है। नदी नालों में उफान रहने से कस्बे के अंदर वाली बस्ती को जोड़ने वाली पुलिया क्षति ग्रस्त हो गई। पुलिया के ऊपर से करीब दो तीन फीट पानी का तेज बहाव होने से घंटो तक मार्ग अवरुद्ध रहा। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। इस सिरसीपुरा तालाब की पाल फूटने से उस तालाब में ऊपर जंगल तक का पानी एकत्रित होकर पलकों नदी में आता है जिससे नदी में तुरंत ही उफान आ जाता है।
21 दिन बाद भी नहीं सुधरे हालत
देवरी कस्बे में पूर्व में 18अगस्त को सिरसी पुरा तालाब की पाल फूटने से नदी किनारे स्थित मकानों में पानी भरा तो कुछ मकान पानी के वहाव के साथ जा बहे। वहीं प्रशाशन ने अभी तक ना तो करीब पांच पुलिया की मरम्मत कार्य नही किया ना ही सिरसी पुरा तालाब की पाल का कोई अस्थाही या स्थाई समाधान किया जिससे नदी किनारे स्थित वस्ती के लोगों को इस वारिश के पानी से निजात मिले।
5 पुलिया क्षति ग्रस्त आवागमन प्रभावित
देवरी कस्बे में 18अगस्त को सिरसी पुरा तालाब फूटने से गांव में वनी करीब पांच पुलिया बाढ़ से प्रभावित होकर क्षति ग्रस्त हो गई। जिनकी मरम्मत कार्य अभी तक नही हुआ ऐसे में आवागमन प्रभावित होता है। गंगोलीया पूरा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाने वाली पुलिया सबसे ज्यादा क्षति ग्रस्त हैं थोड़ी सी वारिश होने पर गांव के अंदर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है जब नदी का उफान बंद हो जाता है तब लोग इन रास्तों से आते जाते हैं।