- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन जार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रशासन शहरों के संग अभियान में पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटन करने की मांग की है। जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और महामंत्री संजय सैनी ने मुख्यमंत्री से राजस्थान में पत्रकारों को सभी जिलों और उपखंड स्तर पर रियायती दर पर भूखंड देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब प्रशासन शहरों के संग सरकार सभी को पट्टे दे रही है तो पत्रकारों को भी जिला स्तर पर रिजर्व भूखंड आवंटित की जाए ,जिससे उनकी आपकी समस्या का समाधान हो सके। सरकार से उपखंड स्तर पर भी लागू करें उसे तहसील मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकारों को भी सरकार कि इस योजना का फायदा मिल सके।
- Advertisement -