जयपुर । राजधानी जयपुर से हैं जहां हरमाडा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी। घटना जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके की है जहां रोड़ नंबर 17 पर पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और घटना से फरार हो गया ।
दिन दहाड़े हत्या से दहशत
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया । पुलिस को लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी योगेश कुमार के रूप में हुई है ,जो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जयपुर आया था। उसी से मिलने के लिए प्रेमिका रवाना हुई तो पीछे से पति-पत्नी के पीछे चुपचाप चल पड़ा, जिसके बाद पति ने प्रेमी योगेश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कर हमला कर दिया, जिससे योगेश वही करते हो गया। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया। पत्नी की सूचना पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।