
तहसील से बैरंग लौटे लोग
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नागौर। (श्याम माथुर) राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर नागौर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर पटवारियों ने आज से दो दिवसीय पेनडाउन हड़ताल शुरू की। नागौर पटवार संघ के अध्यक्ष बुधाराम जाजड़ा ने बताया कि गत 22 अगस्त को सरकार से वार्ता करके गिरदावर एप्प में आ रही विसंगतियां दूर करने के लिए अवगत करवाया था। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई। कुछ ही दिनों में फसलों की कटाई शुरू होने वाली है, ऐसे में समय पर गिरदावरी नहीं हुई तो किसानों के हित में नहीं होगा।
पटवारियों ने गिरदावरी एप्प में संशोधन को किसानों के लिए हितकर और सटीक विश्लेषण के लिए जरूरी है। जिस मोबाइल एप्प में विसंगतियों की बात सामने आ रही है, उसके लिए लगातार सरकार के नुमाइंदों काे अवगत करवाया जा चुका है। इन अनियमितताओं के चलते पटवार यूनियन ने 9 सितंबर से गिरदावरी का काम नहीं करने का निर्णय लिया था, इसके बावजूद सरकार ने कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है। सरकार ने पेनडाउन हड़ताल के बावजूद एप्प की विसंगतियां दूर नहीं कीं तो बड़ा आंदोलन होगा। पेनडाउन हड़ताल को लेकर तहसील परिसर में दिए जा रहे धरने पर बनवारी गाेरचिया, खुमाराम सारण, जशोदा, रामप्रसाद, अर्जुनराम केरापा, विजयप्रकाश तिवाड़ी, सहीराम, सुरेश गुणपाल, पप्पूराम, बालाराम, मनमोहन विश्नोई, पवन कुमार, प्रहलाद परिहार, दीपाराम गोदारा, कुंभाराम, भंवरराम समेत कई पटवारी मौजूद रहे।