- Advertisement -
पटना । एक्यूप्रेशर दिवस के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मेलन पटना में आयोजित हुआ,इस में मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे,मंत्री संजय कुमार झा,पूर्व चिकित्सा मंत्री मंगल पांडे,उद्योग मंत्री संजीव कुमार महासेठ, डा पीयूष त्रिवेदी विधानसभा जयपुर, डा प्रकाश बरनवाल प्रो श्रीलंका,चेयरमैन बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज डा अजय प्रकाश बरनवाल उपस्थित रहे। इनके द्वारा आज 30 वां राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर सम्मेलन का आयोजन अधिवेशन भवन, विधानसभा सचिवालय,बिहार में हुआ। जिसमें 300 से अधिक चिकित्सक देश विदेश से इस समारोह में शामिल हुए। जयपुर के डा पीयूष त्रिवेदी और डा रघु बीर सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
- Advertisement -