जयपुर में 14 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक सम्पूर्ण राजस्थान के नर्सिंग व पैरामेडिकल कैडर का जगतपुरा में नैना क्रिकेट एकेडमी ,क़रोल क्रिकेट एकेडमी एवं आज़ाद क्रिकेट ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।
इस आयोजन जुड़े मनोज दुब्बी ने बताया कि पोस्टर विमोचन की कड़ी में आज जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवम नियंत्रक डॉ दीपक माहेश्वरी,sms हॉस्पिटल चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ,उपाधीक्षक डॉ संजय सिंह शेखावत, उपाधीक्षक डॉ मनोज शर्मा,मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार मीणा,नर्सिंग अधीक्षक यूसुफ खान,डॉ नवल सिंह ,सुख लाल मीणा द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता व टीम से महेंद्र कुमार कुड़ी, हरि सिंह भाटी, मनोज दुब्बी,शादाब आलम, सुरेश मीणा, सत्यप्रकाश, कुलदीप सिंह राजावत मौजूद रहे।