Home latest नेशनल मीडिया हमारे साथ नहीं, कांग्रेस का माऊथ मीडिया भी कमजोर- डोटासरा

नेशनल मीडिया हमारे साथ नहीं, कांग्रेस का माऊथ मीडिया भी कमजोर- डोटासरा

0

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अधिवेशन में नेशनल मीडिया हमारे साथ नहीं है और कांग्रेस का माऊथ मीडिया भी कमजोर है। हमारे एक ट्विट पर विपक्ष के ज्यादा ट्विट आते है। लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता को उसे शेयर करने में भी डर लगता है। ये कहना है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का। डोटासरा ने कहा कि अधिवेशन में जो भी बात हुई है वो तरीके से बताएं। हम भी सुनने को तैयार है। सिस्टम में भी कोई दिक्कत हो तो हम सुधार के लिए तैयार है। लेकिन बीजेपी में बैठे लोग नॅान इश्यू को भी बड़ा मुद्दा बना देते है। यदि हमने बंद कमरे में कोई बात खुले मन से भी कर ली तो उसका भी बतंग़ड़ बन जाएगा। इसलिए आप सबसे आग्रह है कि आप लोगों की ताकत के पीछे ही कांग्रेस की सरकार बनी है। वर्ष 2023 – 24 में भी आप लोगों के दम पर ही कांग्रेस की सरकार बनेगी। उऩ्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार और संगठन में सुधार के सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार कैसे रिपीट करे इसके लिए सकारात्मक सुझाव दे । केंद्र में बीजेपी सरकार को कैसे हटाएं इसके लिए भी सुझाव दे। जिससे पार्टी पूरी मजबूती से लड़ सके। क्योंकि नेशनल मीडिया हमारे साथ नहीं और कांग्रेस का माऊथ मीडिया जो कमजोर है कम से कम उसे तो मजबूत करना ही होगा। जिससे विपक्ष के आरोंपों का जवाब दिया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version