हैदराबाद। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा दिए जाने पर हैदराबाद के होटल ग्रीनपार्क में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अनिल शर्मा पूर्व-सीजीएम एवं विपणन प्रमुख, पवन कुमार कपिला, पूर्व-राज्य प्रबंधक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक और एस जे महाजन, पूर्व-राज्य प्रबंधक, तेलंगाना उपस्थित थे। प्रसिद्ध रिमोट सेंसिंग और मृदा वैज्ञानिक ISRO , डॉ. जे. रमनमूर्ति ने भी इस कार्यक्रम मैं मौजूद रहे।
इसमें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. यू सरवनन ने वीडियो टेलीकास्टिंग के माध्यम से 2030 के अंत तक एनएफएल को नवरत्न से महारत्न तक ले जाने के लिए आगे का मार्ग निर्देशित किया। उन्होंने यह साझा किया कि नवरत्न सिर्फ एक नाम नहीं है, यह एक गौरव है जिसे हमे कायम रखना है।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ प्रबंधन के उद्बोधन के बाद, सभी आंचलिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा एक परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया। कुछ मनोरंजक कार्यक्रम विकसित करने के लिए बच्चों और महिलाओं के लिए खेल सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम जोनल मैनेजर, मुकेश मोहन मिश्रा और राज्य प्रबंधक, सुरेश कुमार उज्जैनिया के सशक्त और ज्ञानवर्धक संबोधन रहा । करीमनगर के क्षेत्र प्रभारी गुरुराज एन नहीं धन्यवाद प्रस्ताव रखा कार्यक्रम की सफलता पर सभी में एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।