390 करोड़ रूपये के इन्वेस्ट से 250लोगों को मिलेगा रोजगार
लक टुडे न्यूज नेटवर्क
नीमराना (सुनील मेघवाल)
नीमराना जापानी जोन स्थित टोकाई रिका मिंडा ने शुक्रवार को अपनी दूसरी नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया।इस फैक्ट्री का सरकार से जुलाई 2022 में एमओयू किया।इस जापानी कंपनी में 390करोड़ का इन्वेस्ट कर 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।
टोकाई रिका कंपनी लिमिटेड जापान और यूएनओ मिंडा लिमिटेड (यूनो मिंडा) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।जिसके पास क्रमशः 70% और 30% की हिस्सेदारी है। टोकाई रिका मिंडा ने 24 एकड़ भूमि पर लगभग 21000 वर्ग मीटर की इमारत को अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र में बदलने के लिए निर्माण के प्रथम चरण में महत्वपूर्ण निवेश प्रदान किया है।इस संयंत्र क्षमताओं में एक बड़ी और अधिक सक्षम विनिर्माण सुविधा, पर्यावरण के अनुकूल 1 मेगावाट रूफटॉप सोलर शामिल है। यह नया संयंत्र स्मार्ट कुंजी और शिफ्ट लीवर (तार द्वारा शिफ्ट) का निर्माण करेगा और निकट भविष्य में साइट पर सीट बेल्ट और अन्य भविष्य के व्यावसायिक विस्तार किए जाएंगे।
यह नीमराना प्लांट भारत में टोकाई रिका मिंडा का दूसरा प्लांट है।
इस दौरान राजस्थान रीको सीएमडी शिवप्रसाद नकाते ने कहा की नीमराना में और कंपनियों को भी ला रहे है।जापान में 9से 11सितंबर को ओसाका में राजस्थान के मुख्यमंत्री और जापान के बीच औद्योगिक सेमिनार आयोजित होगी।जिसमें राजस्थान में उद्योगों में अधिक निवेश होगा जिससे अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर टोकाई रिका और यूएनडी मिंडा प्रबंधन टीम, कर्मचारी, ग्राहक, आपूर्तिकर्ता भागीदार, राजस्थान सरकार के अधिकारी, पड़ोसी उद्योगों के प्रतिनिधि और कई अन्य हितधारक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हिरोयोशी निनोयु टोकाई रिका अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंधन टीम,निर्मल के.मिंडा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ प्रबंधन टीम और यूनो के कर्मचारी, हिसाशी टेकुची प्रबंध निदेशक और सीईओ,दीपक ठुकराल ईओ आपूर्ति श्रृंखला और मारुति सुजुकी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम,युइची योकोयामा उपाध्यक्ष खरीद,बापूगौड़ा पाटिल महाप्रबंधक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की खरीद,शिवप्रसाद नकाते आईएएस रीको एमडी,जीरो कोडेरा जापान दूतावास,ताकाशी सुजुकी जेट्रो महानिदेशक,रवि मेहरा यूनो मिंडा उपप्रबंध निदेशक, नवीश गर्ग सीईओ यूनो मिंडा के ईसीएस डोमेन, यासुयुकी कावामुरा प्रबंध निदेशक और टीआरएमएन के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर टोकाई रिका मिंडा और यूएनओ मिंडा के सभी कर्मचारियों और प्रबंधन टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।