निशा फाउंडेशन में शिक्षक संघ कार्यकारिणी का किया सम्मान

0
- Advertisement -

सभी मिलकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करें : बीआर टोडावत

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर की नामी शैक्षिक संस्था निशा फाउंडेशन के निदेशक बी. आर. टोडावत ने सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय (उपशाखा कि. रेनवाल) के निर्विरोध अध्यक्ष बने शिवप्रकाश यादव एवं समस्त कार्यकारिणी का संस्था में फूलों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
निशा फाउंडेशन के निदेशक बी.आर. टोडावत ने कार्यकारिणी के मंत्री अशोक ढाका,कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, सभा अध्यक्ष मामराज यादव, प्रदेश महासमिति के हरफूल कुड़ी, गिरधारी लाल घोस्लिया, मुकेश टोडावत ,राकेश कुमार गढ़वाल का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष शिवप्रकाश यादव ने कहा कि मैं शिक्षक हित और छात्रों के हितों के लिए सदैव लड़ता रहूंगा। और किस प्रकार हम शिक्षा को उच्च गुणवत्ता युक्त बना सके, इसके लिए कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रयास करूंगा। संस्था निदेशक बी आर टोडावत ने कहा कि शैक्षिक संघ की नई कार्यकारिणी शिक्षा जगत की भी सिरमौर है, और शिक्षा के स्तर को और अच्छा कैसे किया जाए उसके लिए आप सब और हम प्रयास करें। इस दौरान संस्था के जगदीश सिंह , शंकरलाल चौधरी, अनिल कुमावत, राजेश कुमावत, मुकेश टोडावत, मोहन लाल यादव, युसूफ, सतीश जांगिड़, लालचंद एवं राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here