निशा फाउंडेशन का उमेश रहा जयपुर जिले में टॉपर

0
- Advertisement -

जेट — 2024 परिणाम

किशनगढ़, रेनवाल। (नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता ) शहर में स्थित निशा फाउंडेशन ने जेट -2024 के परिणाम में परचम लहरा दिया है। जेट 2024 में संपूर्ण राजस्थान में निशा फाउंडेशन उमेश प्रजापत ने सामान्य वर्ग से 12 वीं रैंक प्राप्त की। इस परिणाम के बाद उमेश प्रजापत एवं अन्य छात्रों का संस्था किबोर से माला पहनाकर,साफा बांधकर, तिलक लगाकर सम्मान किया गया।


संस्थान के बी आर टोड़ावत ने बताया कि जेट 2024 के परिणाम में छात्र उमेश प्रजापत ने 374 अंक प्राप्त कर संपूर्ण राजस्थान में जनरल वर्ग से 12वीं रेंक प्राप्त की है। और कक्षा 12वीं 2024 में ही पास की है। छात्र उमेश ने जयपुर जिले में 1st रेंक प्राप्त की है। इसके अलावा मनीष चौधरी, निकिता चौधरी, वर्षा रुचिका यादव, इंदु कुमावत, किरण अन्य विद्यार्थियों ने भी टॉप 100 रैंक में कैटेगरी में अपना स्थान बनाया है। पप्पू बोचलिया ने कैटेगरी में 15वां स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर सभी का सम्मान व संस्था परिवार के निदेशक बी.आर.टोडावत, मैनेजमेंट के जगबीर सिंह ने सभी साथियों का एवं बच्चों का सम्मान करते हुए आगे भी इसी प्रकार अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मोहन लाल यादव, बिहारी चौधरी , इंजीनियर आई.पी.सर ,शोएब खान ,युसूफ ए. एल. एन सर,राहुल यादव, सतीश जांगिड़ ,संदीप यादव, विक्रम सर, शंकर चौधरी ,राजेश सिंह, राजेश कुमावत ,मुकेश आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here