टोक्यो, जापान।( विशेष संवाददाता) निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा ने आज टोक्यो, जापान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुलाकात की।
निप्पॉन स्टील अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की। आपको बता दें कि इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जापान और कोरिया दौरे पर है। वह वहां पर उद्यमियों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए गए हैं। राजस्थान में दिसंबर माह में एक बड़ा इमर्जिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव होने वाला है। इसमें देश और दुनिया के बिजनेसमैन राजस्थान में निवेश के लिए भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा और अन्य अधिकारी भी गए हैं।