जयपुर। नायक जनजाति अधिकार संघर्ष समिति राजस्थान प्रभारी रोहित नायक सरकार 2 दिवसीय दौरे पर जोधपुर रहेंगे,जिसमें भोपालगढ़ में राणा पूंजा भील जयंती में शामिल होंगे। साथ में नायक विकास संस्था के प्रदेशाध्यक्ष राजा राम नायक, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत नायक नागौर ,तह.अध्यक्ष संजय नायक रहेंगे।
रोहित नायक सरकार ने कहा कि राणा पूंजा जी महाराणा प्रताप के सेनापति के रूप में हल्दीघाटी के युद्ध की दिशा ही बदल दी थी उनके नेतृत्व में तीरंदाजो ने मुगल की सेना को हल्दीघाटी में बनास नदी के किनारे से आगे नहीं बढ़ने दिया था । महान सेनापति होने के नाते महाराणा प्रताप ने उन्हें राणा की उपाधि प्रदान की थी। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत नायक नागौर कहा कि नायक समाज की अनेक संस्थाओ के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष, हजारों की संख्या में समाज बंदू शामिल होंगे।