धौलपुर। जिले के सदर थाना इलाके में एक निजी शिक्षण संस्थान में पूर्व नाबालिक छात्र ने पिस्टल से फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया। फायरिंग में संस्था प्रधान बाल-बाल बच गए । गोली की आवाज से विद्यालय में सनसनी फैल गई । संस्था के अन्य स्टाफ ने छात्र को पिस्टल के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। संस्था प्रधान ने सदर थाना पुलिस को सूचना देकर आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। स्कूल के प्रधान संस्थापक भगवान त्यागी ने बताया कि स्कूल का पूर्व छात्र आज शनिवार स्कूल में आ गया। स्कूल में एक बच्चे के बारे में पूछा, उसके बाद छात्र ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया । जब संस्था प्रधान ने विरोध किया, तो पिस्टल से फायरिंग कर दी । जिसमें संस्था प्रधान बच गए। गोली की आवाज से स्कूल परिसर में सनसनी मच गई । अन्य स्टाफ ने दौड़कर पूर्व छात्र को दबोच लिया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देने पर पुलिस ने आरोपी छात्र को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी छात्र स्कूल में तलवार लेकर आ चुका है और उत्पाद मचा चुका है। घटना के बाद से स्कूल के स्टूडेंट भारी दहशत में है।
- Advertisement -
- Advertisement -