2 हजार का इनामी गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार,
पांच छः साथीयों ने किया नाबालिग से गैंगरेप,
बहतूकलां थाना क्षेत्र में ले जाकर गैंगरेप,
भीम आर्मी के प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी
कठूमर ।( इकलेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता ) थाना पुलिस ने एक नाबालिक से अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप करने के मुख्य आरोपी पुलिस के ₹2000 के इनामी बदमाश रामवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया है । रामवीर गुर्जर निवासी हनुमान वास थाना बहतुकलां देवी धौलागढ़ को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार गति 14 जुलाई की रात्रि को नाबालिक पीड़िता को मुख्य आरोपी बहतूकलां थाना क्षेत्र के इलाके में ले गया जहां उसने तथा उसके पांच साथियों ने नाबालिक से गैंगरेप किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ गए। इसके बाद मुश्किल से पीड़िता अपने घर पहुंची और आप बीती बताइ, जिस पर परिजनों ने कठूमर थाने में मामला दर्ज कराया था। नाबालिक पीड़िता से गैंगरैप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 2 दिन पूर्व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी कठूमर डीएसपी, थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा था । आज कठूमर थाना पुलिस ने 2000 के एक आरोपी रामवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है।