चेहरे पुराने पार्टियां नई
जयपुर। राजस्थान की सबसे चर्चित और हॉट सीट माने जाने वाली नागौर लोकसभा से आरएलपी विधायक खानदान बेनीवाल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बनाए गए हैं । हनुमान बेनीवाल 27 मार्च को नागौर में सभा करके नामांकन भरेंगे । नामांकन सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे ।यहां पहले चरण में मतदान होना है और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत की सीट आरएलपी के लिए छोडी है। सबसे खास बात है कि पिछली बार हनुमान बेनीवाल आरएलपी से भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव रहे थे और उनके सामने कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर ज्योति मिर्धा सामने थी। इस बार ज्योति मिर्धा खुद भाजपा की उम्मीदवार है । हनुमान बेनीवाल कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार है। दोनों नेताओं के बीच पुरानी अदावत है । नागौर की राजनीति में जहां एक और मृदा परिवार का वर्चस्व सुनाया जाता है वही मृदा परिवार के वर्चस्व को हनुमान बेनीवाल के पिता में ही चेलेंज किया था और उस जमाने में चुनाव लड़ा था। हनुमान बेनीवाल भी शुरुआत में भाजपा से चुनाव लड़े लेकिन वह किसानों के मुद्दे पर भाजपा छोड़ कर दूर हो गए । आरएलपी का गठन किया । उन्होंने भाजपा के गठबंधन में लड़ा संसद तक पहुंचे ।लेकिन किसानों के मुद्दे पर गठबंधन तोड़कर बाहर हुए ।विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़े और अब लोकसभा चुनाव वह इंडिया गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं । किसान और मजदूर और गरीब दलित वर्ग की वकालत करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन का दामन थाम लिया । इस बात पर विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं लेकिन अब लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार होंगे और उनकी उनका मुकाबला ज्योति मिर्धा से है। ज्योति मिर्धा ने पहले ही कहा था की बेनीवाल अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि राजनीति में और लोकतंत्र में नेता चुनाव जीतने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाते हैं । देखना है यह है कि नागौर की जनता किसे लोकसभा में भेजती है। नागौर की बेटी को या फिर नागौर के बेटे को। फिलहाल तो दोनों के बीच मुकाबला कड़ा है । 27 मार्च को हनुमान बेनीवाल यहां से पर्चा भरेंगे उसके बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।
चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने मिर्धा परिवार को मिलाया
नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को चुनाव जीताने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के तीन बार विधायक रह चुके रिछपाल रिछपाल मिर्धा उनके बेटे पूर्व विधायक विजयपाल को और उनके समधि पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया को पार्टी में शामिल कर लिया है। नागौर में इस समय मिर्धा परिवार एक तरह से ज्योति मिर्धा के समर्थन में है, वहीं एंटी मिर्धा हनुमान बेनीवाल के साथ जा सकते हैं।