नसीराबाद / अजमेर। (जितेंद्र बालोत संवाददाता) खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से है जहां निकटवर्ती ग्राम साम्प्रोदा मे बारिश का कहर देखा जा रहा हैं आपको बता दे की सामप्रोदा मे सन 1992 में बाढ़ आई थी उसके बाद अब लगातार चार दिनों से हो रही तेज बारिश से माधोलाव, ढांचोलाव तालाब की चादर चलने से अब 32 साल बाद बाढ़ के हालात बने है। बाढ़ के हालात बनने से रामसर, गोठियाना, झाडोल सहित कई गांवो का संपर्क टूटने से कई मकान ढह गए । वहीं पानी के तेज बहाव मे एक भैस भी बह गई हैं । सरपंच सुप्यार देवी, भाजपा नेता दयाल चौधरी ने बाढ़ की हालात बनने की सूचना विधायक रामस्वरूप लांबा और स्थानीय प्रशासन देकर बाढ की हालात से अवगत करवाया । जहां उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव ने सभी ग्राम वासियों से घरों में रहने की अपील की । वहीं दूसरी और आपको बता दे की विधायक रामस्वरूप लांबा और युवा कांग्रेस नेता शिव प्रकाश गुर्जर ने सरपंच सुप्यार देवी से दूरभाष के जरिए बात करके बाढ की हालात की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कनेक्टर और एसपी ने भी बाढ़ पीड़ित इलाकों क का दौरा किया।
नसीराबाद के साम्प्रोदा मे 32 साल बाद बने बाढ़ के हालात
- Advertisement -
- Advertisement -