नावां सिटी। मनीष पारीख वरिष्ठ संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। मारोठ मण्डल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली ने बस को हरी झंडी दिखाकर जयपुर के लिए रवाना किया। आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मारोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली व शिंभूपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयपाल सिहाग ने बताया कि पार्टी नेतृत्व से सभी कार्यकर्ताओ व मण्डल अध्यक्षो , पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया था। जिसको लेकर मारोठ व शिंभूपुरा से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बसों से जयपुर के लिए रवाना हुए है। इस दौरान निर्मल योगी मारोठ मण्डल महामंत्री,नारायण वैष्णव आईटी प्रभारी, किशन खण्डेलवाल शक्ति केंद्र प्रभारी, नानूराम गुर्जर बूथ अध्यक्ष, पवन कुमार चौसला मण्डल सयोजन नावां ग्रामीण, हीरालाल रेगर, महावीर कुमावत, बजरंगलाल लेगा,नरपत सिंह, कज्जु,प्रह्लाद, पुरण कुमावत,सलीम खान, राजू मिरासी, सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -