जयपुर। प्रदेश में महिला अत्याचारो के केस लगातार बढ़ रहे है। तो वहीं जयपुर जिले के नरैना कस्बे में भी 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। बालिका का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। ऐसे में गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तार नही होने तक शव लेने से मना कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी के आगे धरना देकर प्रदर्शन किया। तो वहीं घटना के विरोध में पूरा कस्बा बंद रहा। दूसरी ओऱ पुलिस भी अब इस मामले में एक्टिव नजर आ रही है। ग्रामीण एसपी समेत आला अधिकारियों ने कस्बे में डेरा डाल रखा है। तो वहीं अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए रवाना की।