नरेश मीणा ने एसडीएम को मारा थप्पड़, समर्थको का हगामा, आंसू गैस, लाठी चार्ज

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

देवली , उनियारा । (सत्यप्रकाश मयंक)  देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को कहासुनी की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया ।विधानसभा क्षेत्र में सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही ।जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदान में कुछ गति आई ।नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक करीब 62 .77 प्रतिशत मतदान हो चुका था ।इधर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया ।

जानकारी के अनुसार समरावता गांव के मतदान केंद्र संख्या 183 पर वहाँ मतदाताओं ने उनके गांव को देवली उपखंड से हटाकर पुनः उनियारा उपखंड में शामिल करने की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया ।उनका कहना था कि देवली उपखंड मुख्यालय उनके गांव से 80 किमी दूर है ।जबकि उनियारा उपखंड मुख्यालय मात्र 18 किमी ही है ।पूर्व में भी उनका गाँव उनियारा उपखंड में ही था जिसे यथावत रखा जाए ।उनकी यह भी मांग थी कि इस बारे में खुद जिला कलेक्टर आकर बात करे ।
एस डी एम के मारा थप्पड़ – जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का मतदान करने का बहिष्कार चल ही रहा था ।इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए ।बहिष्कार एवं ग्रामीणों द्वारा धरना दिए जाने की प्रशासन को जानकारी मिलने पर मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था क़ायम करने के लिए वहां मालपुरा उपखंड के एस डी एम अमित चौधरी को भेजा गया ।इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि एस डी एम चौधरी ने समझाइश कर वोट डलवाना शुरू कर दिया है ।चार वोट डल भी चुके हैं ।इस पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा जोश में आकर जबरदस्ती मतदान केंद्र में घुस गए ।हालांकि वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे पुलिस वालों को धक्का देकर घुस गए ।वहां से वे जोश में बाहर परिसर में आ गए जहाँ एस डी एम अमित चौधरी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन नरेश मीणा ने उनको थप्पड़ जड़ दिया ।बीच बचाव करने आये बी एल ओ के भी उन्होंने एक चांटा मार दिया ।इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने किसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी पर काबू पा कर मतदान केंद्र से बाहर किया ।उक्त घटना की उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने पर वहां भारी पुलिस एवं सशत्र बल के जवानों को तैनात किया गया ।कुछ देर में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी मौके पर पहुंच गए ।उन्होंने घटना की जानकारी ली ।साथ ही ग्रामीणों से भी समझाइश की जिस पर शाम 3 बजकर 40 मिनिट पर ग्रामीणों ने मतदान करना शुरू किया ।समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी था ।दूसरा बहिष्कार रूपपुरा पंचायत के रमजान गंज गाँव के लोगों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर किया ।उनका कहना था कि इस समस्या को लेकर कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से प्रशासन तथा जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन आजतक कोई ध्यान नहीं दिया ।हालांकि वहां भी प्रशासनिक अधिकारी शाम 5 बजे तक ग्रामीणों को समझाते रहे ।लेकिन वोटिंग शुरू नही हुई थी ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here