Home rajasthan नदी में डूबे दो छात्रों के शव तैरते मिले , ग्रामीणों व...

नदी में डूबे दो छात्रों के शव तैरते मिले , ग्रामीणों व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

0


बयाना ,भरतपुर। राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ संवाददाता करौली जिले के पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़े जाने के बाद कई वर्षों के पश्चात यह पानी बयाना क्षेत्र की गंभीर नदी में जब सोमवार को पहुंचा तो उसमें नदी देखने गए चार छात्र बह गए थे ।जिनमें से मौके पर मौजूद एक चरवाहे ने दो छात्रों को तो जिंदा बचा लिया था किंतु दो छात्रों के नदी के बहाव में लापता होने से उनका पता नहीं लग सका ।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240806-WA0086.mp4


इन दोनों छात्रों की तलाश के लिए रात भर इस नदी में एसडीएम राजीव शर्मा की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम की ओर से रैसकयू ऑपरेशन भी चलाया गया किंतु उनका कोई पता नहीं लगा‌
इन दोनों छात्रों के शवों को आज जब नदी के पानी में तैरते हुए देखा तो ग्रामीणों व एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाले ।


यह दोनों 10 व 11वीं कक्षा के छात्र गांव खिरकवास ईटखेड़ा निवासी हिमेश गुर्जर पुत्र दिनेश व लवकुश गुर्जर पुत्र सतवीर सिंह बताए हैं जिनका चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे से गांव में शोक छा गया है, वहीं पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version