माउंट आबू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए खूब खरी-खरी सुनाई और कहा कि नेता पार्टी कार्यकर्ताओं से नियमित रूप से मिले, कोई नेता किसी भी पद पर हैं, तो वह स्थाई नहीं है। घरवालों पर नहीं कार्यकर्ताओं पर फोकस रखें । क्योंकि आप को बनाने वाले कार्यकर्ता ही हैं, उनकी समस्याओं को सुनें और उनके सुख दुख में साथ दें । कार्यकर्ताओं से संवाद का प्रयास करें। नड्डा ने बीजेपी नेताओं से हर जिले में रिसर्च टीम बनाने को भी कहा जो अलग-अलग विषय पर और मुद्दों पर रिसर्च करके अपडेट दें । प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करें। कांग्रेस आज भाई बहन की पार्टी है ,जबकि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की छवि बनी है। मोदी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए योजना दे रहे हैं , जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय कार्यकर्ता सीखने की प्रक्रिया हमेशा जारी रखें। खुद के काम से ज्यादा दूसरों का विचार करें।
नड्डा ने पीएम मोदी के 7 सूत्रों के आधार पर काम करने को कहा पार्टी के सभी का राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सेवा ,संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, संवेदना और संवाद के साथ काम करना होगा । नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में अपने घर वालों को बोलो पद से कोई भी व्यक्ति से बड़ा नहीं होता है । पार्टी का भला होगा तो ही सबका भला होगा। राजनीति मैं का भाव नहीं रखें, देते हुए कहा कि पार्टी के लिए कितना योगदान रहा है। आपका इस बात पर मनन करें। राजस्थान में 2023 में 2024 शक्ति केंद्र और मंडल को मजबूत करें । सभी नेताओं से time-bound और स्ट्रक्चर्ड प्रवास करने को कहा । नड्डा ने कहा कि पन्ना प्रमुख बेहद महत्वपूर्ण है ।सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और काम करें । ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाकर संवाद करें खास तौर पर ध्यान देगी पार्टी संगठन को कितना समय दे रहे हैं।