Home latest नकली नोट छापकर खपाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

नकली नोट छापकर खपाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

सौ सौ के 52 नकली नोट किए बरामद
— नवनियुक्त एसपी ग्रामीण आनंद शर्मा के निर्देश पर
डीवाईएसपी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
— आरोपियों से पूछताछ जारी, और खुलासा होने की संभावना

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। जयपुर जिला ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर डीवाईएसपी जोबनेर नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में रेनवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट छापने वाले दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है। इनके पास से सौ — सौ के 52 नकली नोट बरामद किए गए हैं।
रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आसूचना एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम गठित की। सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति करड़ रोड रेनवाल पर नकली मुद्रा को असली के रूप में चलाने की फिराक में हैं। जिनकी जांच करने पर उनके पास 100 –100 रुपए के एक ही सीरियल नंबर के कई नोट सहित 5200 कुल रुपए के जाली नोट बरामद किए। इस मामले में महेश शर्मा उर्फ कालू पुत्र बनवारी लाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी उप जिला अस्पताल के पीछे, आदर्श कॉलोनी, किशनगढ़ रेनवाल थाना रेनवाल, जिला जयपुर एवं ललित शर्मा ( स्वामी ) पुत्र श्रवण लाल स्वामी जाति वैष्णव उम्र 33 साल निवासी उप जिला अस्पताल के पीछे, आदर्श कॉलोनी, थाना रेनवाल को गिरफ्तार किया है। रेनवाल पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। अब अभियुक्तों को पेश कर कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा।

वारदात का तरीका :
रेनवाल पुलिस के मुताबिक अभियुक्त महेश शर्मा एवं ललित शर्मा (स्वामी) स्वयं ही कलर प्रिंटर द्वारा भारतीय मुद्रा की कूटरचना कर इन नकली नोटों को असली बताकर बाजार में चलाते थे। मुल्जिमों को गिरफ्तार कर अब अनुसंधान किया जा रहा है।

महेश शर्मा का है आपराधिक रिकॉर्ड : महेश शर्मा पूर्व में भी फर्जी जिला शिक्षा अधिकारी बनकर रेनवाल थाना इलाके में ठगी कर चुका है। इस पर वर्ष 2015 में दो मामले दर्ज हुए थे। जिसमें एक मामला रेनवाल थाने में धारा 420, 389 और दूसरा मामला मारोठ थाने में धारा 170, 384 एवं 353 शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version