- Advertisement -
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में लगातार नए जिले बनाने की मांग उठ रही है । राजस्थान सरकार जल्दी ही नए जिले बनाने को लेकर एक कमेटी का गठन करेगी। यह कमेटी 6 महीने में रिपोर्ट देगी । गहलोत सरकार से विधायकों ने बड़ी संख्या में नए जिलों के गठन को लेकर ज्ञापन दिया है । गुण – अवगुण के आधार पर जिलों की मांग पर कमेटी का गठन किया जाएगा। आपको बता दें कि 40 से ज्यादा विधायकों ने प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग की है और विभिन्न स्तर पर 50 नए जिले बनाने के लिए संघर्ष चल रहा है। ऐसे में सरकार के सामने चुनाव से पूर्व नए जिले बनाने को लेकर निर्णय करना बड़ा फैसला होगा। क्योंकि चुनाव में ये मुद्दा बनने के वाला है।
- Advertisement -