“द टेस्ट ऑफ इंडिया” सीज़न 3 का कमिंग सून का पोस्टर भी विमोचन किया

0
8
- Advertisement -

जयपुर। ड्रीम अचीवर्स क्लब द्वारा अपने क्लब से जुड़ी महिलाओं को और उनके कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बिजनेस मीट ऋद्धि सिद्धि स्तिथ होटल पार्क क्लासिक में आयोजित की गई । जिसमें बहुत से सदस्यों ने अपने कार्य को प्रदर्शित भी किया। सभी को अपने बारे में सम्पूर्ण जानकारी साथी सदस्यों के साथ साझा करने का मौका मिला।


क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने अपने आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी से चर्चा की ओर रंगीलो भारत “द टेस्ट ऑफ इंडिया” सीज़न 3 का कमिंग सून का पोस्टर भी विमोचन किया । इस मौके पर आई एच एम सी एस के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि पूरी , शेफ गौरव शर्मा,घूमर क्वीन डायरेक्टर रोहित शर्मा , सोशल एक्टिविस्ट मीना जैन चौधरी, के 7 एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर कमल सालवी, फाउंडर डायरेक्टर बरवाड़ा पत्रिका कपिल सेठी उपस्थित रहे।
इस मीट के दौरान सभी सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग की फैकल्टी योगिता घोटर ने सभी को श्वांस के साथ कैसे हम अपने मेंटल, फिजिकल और इमोशनल स्ट्रेस को कम करने की जानकारी देने के साथ साथ कुछ योग अभ्यास भी करवाया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here