15 साल की किशोरी घर नहीं लौटी, हत्यारा गिरफ्तार
उदयपुर। (रवि मल्होत्रा वरिष्ठ संवाददाता) उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक युवक के सनकीपन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने एक किशोरी को महज इसलिए ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, क्योंकि उसने युवक से दोस्ती के लिए मना कर दिया। प्रताप नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी देबारी इलाके के कुंडीवाडा निवासी शूरवीर सिंह को डिटेन किया है ,जिससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है, दरअसल 2 अगस्त को 15 वर्षीय किशोरी कंप्यूटर क्लास के लिए निकली थी और घर नहीं लौटी । अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर मिलने के बहाने रेलवे ट्रैक देबारी बुलाया और दोस्ती का प्रस्ताव रखा। किशोरी के मना करने पर गुस्से में आरोपी ने किशोरी को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे कट कर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।