भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी का विकल्प कांग्रेस पार्टी ही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 5 राज्यों के हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और राजस्थान में तो भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव में तीसरे और चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। अलग अलग राज्य में हुए उपचुनाव में लोगों ने भाजपा को नकार दिया है और कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है । हम समझते हैं कि 7 साल का केंद्र सरकार का जो प्रशासन रहा है उसमें हर वर्ग दुखी है और क्योंकि अब चुनाव आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में, इसलिए पेट्रोल डीजल के रेट में कुछ कमी कर दी गई है । लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, क्योंकि पेट्रोल ₹110 पार कर गए हैं गैस का सिलेंडर ₹950 के पार है। 1 साल से पूरे देश भर का किसान आंदोलनरत है। काले कानून बना दिए गए हैं । मध्यम वर्ग परेशान है, नौजवान बेरोजगार घूम रहा है। हर दृष्टि से देख लीजिए केंद्र सरकार विफल रही है। मोदी जी ने सरकार में आने से पूर्व 15 लाख रुपए खाते में देने की बात कही थी। किसानों की आमद दुगनी करने की बात कही थी ।बेरोजगारी खत्म कर देंगे, कालाबाजारी खत्म कर देंगे ,काला धन वापस लाएंगे। मोदी सरकार इन तमाम बातों में विफल रही है। बालक ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में मेहनत कर रही है । वहां पर लोगों को कांग्रेस भाजपा का विकल्प नजर आने लगी है । देशभर में भाजपा का कोई राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प बन सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है। देश में स्थानीय पार्टियां काफी है उन सभी पार्टियों का सहयोग कांग्रेस लेगी और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम बार-बार इस बात को बोलते हैं कि जहां हम शासन कर रहे हैं हम जनता को और मजबूती देंगे और उनके साथ सहानुभूति दिखाएंगे तो निश्चित रूप से सरकार बनेगी। चाहे पंजाब हो या राजस्थान। 2023 में विधानसभा चुनाव में 22-23 महीने का समय रह गया है। सोनिया गांधी जी ने प्रदेश की सरकार ने आईसीसी ने सतर्कता दिखाते हुए कार्यों में तेज गति से काम किया है। मुझे विश्वास है हम कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देंगे और जनता के काम करेंगे तो 2023 में निश्चित रूप से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
- Advertisement -
- Advertisement -