Home latest देखते ही देखते घर और कुआं धरती में समा गए

देखते ही देखते घर और कुआं धरती में समा गए

0

पीसांगन के नाथूथला में अतिवृष्टि की भेंट चढ़ा कुंआ व मकान।

मकान कुंए में समाने का लाइव वीडियो आया सामने….

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर, पीसांगन। (ओम प्रकाश चौधरी) उपखंड मुख्यालय पीसांगन समेत देहात में पिछले एक माह से अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि अब रोजाना जख्म दे रही हैं। अतिवृष्टि के चलते उपखंड क्षेत्र के नाथूथला में एक कुंआ व कुंए के समीप बना मकान ढह कर कुंए में गिर गया और मकान में रखा सामान कुंए में समा गया। लेकिन समय रहते किसान ने अपना आशियाना छोड़ दिया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240907-WA0079.mp4

डोडियाना सरपंच प्रतिनिधि कल्लू चीता के मुताबिक खेती बाड़ी कर अपना व अपने परिजनों का गुजर बसर करने वाला पंचायत क्षेत्र के नाथूथला गांव निवासी लक्ष्मण चीता पुत्र निजाम चीता अपने खेत पर बने आशियाने में परिवार समेत निवास करता है। लक्ष्मण के खेत मे स्थित मकान के समीप कुंआ खुदा हुआ है। जिसके आसपास अचानक से दरारे आने लग गई। देखते ही देखते कुंआ ढह गया। कुंए को ढहता देख लक्ष्मण चीता परिजनों समेत मकान से बाहर आ गया। इसके थोड़ी देर बाद ढहे कुंए में उसके मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। सरपंच प्रतिनिधि कल्लू चीता ने बताया कि मकान के साथ मकान में रखा अन्य घरेलू सामान आदि कुंए में समा गया।

Previous articleजेडीसी ने जेडीए परिसर का किया दौरा
Next articleरनत भंवर सु आजो, थे रिद्धि सिद्धि का भरतार
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version