जयपुर। ।दीपावली एक त्योहार नहीं, खुशियों की लहर है। ये सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं, बल्कि खुशियां बांटने का समय है। मोहनदास, शोभा देवी सीमा मंगोड़ीवाला चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट द्धारा जयपुर ज़िले के गाँव श्री किशनपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र नंद घर पर समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गरीब बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और फूलझडिय़ां बांटकर खुशी की दिवाली मनाई। पहली बार बच्चों के साथ दिवाली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्चे गिफ़्ट पाकर ख़ुशियों से उछल पड़े़।वहीं संगठन के लोगों ने अपार आत्मशांति का अनुभव किया। इसके साथ ही उन्होंने समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिवाली मनाने का संदेश दिया है। गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। इस अवसर पर नंद घर आंगनबाड़ी केन्द्र श्री किशनपुरा के प्रिंसिपल राजीव पाठक,अंकित,विभा अग्रवाल,व्यवसायी पी.सी.सांघी,सामाजिक कार्यकर्ता विजय तोतूका,नीरज अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दीवाली पर मिठाई, कपड़े और पटाखे मिलते ही बच्चे हुए खुश
- Advertisement -
- Advertisement -