जयपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्दारा दादरी में मूर्ति अनावरण के विवाद पर मिहिर आर्मी चीफ़ हिम्मत सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कहा कि गुर्जर प्रतिहार वंश का इतिहास गौरवशाली ही नहीं गौरवान्वित करने वाला हैं। इतिहास आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता है। इतिहास अपने वजूद और विरासत का अहसास करता है।
आज जो लोग दादरी कॉलेज गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज महान मूर्ति पर शिलापट्ट पर नाम लिखने पर विवाद कर रहे हैं, इन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। इन विरोध करने वालों से मेरा सवाल ये तब कहाँ थे जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-NH 24 का नाम गुर्जर सम्राट मिहिर भोज किया था.? अक्षरधाम मन्दिर के उपवन में गुर्जर सम्राट मिहिर के प्रतिमा लगाई गई थी? वर्ष 2019 में रूड़की उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई थी ? करणी सेना के लोग द्दारा ग़लत बयानबाज़ी करने से गुर्जर समाज में आक्रोश हैं। ये लोग गुर्जर समाज की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहें। शान्तिप्रिय राजस्थान में जातिय संघर्ष करवाने पर तुले हुए। इन्हें मेरा चैलेंज हैं इतिहासकारों की लाईव डिबेट करे ओर आत्मक बात करें तथ्यात्मक बात करें ऐतिहासिक सबूत रखें ऐतिहासिक किताबों के आधार पर यह तय हो जाएगा कि कौन किस जाति का महापुरुष रहा है।