सिंधु बॉर्डर ।लखीमपुर खीरी में कुचलने के कारण शहीद हुए 5 किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा देशभर में 12 अक्टूबर को श्रद्धांजलि देगा। इस दिन शहीद किसानों की स्मृति में अरदास की जाएगी । भोग दिया जाएगा । यह कार्यक्रम देश के सभी प्रांतों में किया जायेगा। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 12 से 24 अक्टूबर तक देश के सभी प्रांतों में 5 शहीदों की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी । 15 अक्टूबर को दशहरा के दिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पुतलों का दहन किया जाएगा ।लखीमपुर खीरी के दोषी केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं होने पर 18 अक्टूबर को 10:00 से 4:00 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। 26 अक्टूबर को भाजपा हराने के नारे के साथ लखनऊ में बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। ये सब निर्णय सिंधु बॉर्डर पर किसानों की बैठक में लिया गया।
दशहरे पर पीएम मोदी और अमित शाह के पुतलों का दहन करेंगे किसान
- Advertisement -
- Advertisement -