रावण 55 फीट, मेघनाथ और कुंभकरण के 35 फीट के बनेंगे पुतले
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना ।( रविकांत अग्रवाल) शहर में दशहरा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है और दशहरा मेला समिति की ओर से तैयारीयो को अंतिम रूप दिया जा रहा है पंजाबी मंदिर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे हैं नरेश पंजाबी ने बताया कि पिछले एक महीने से तीन कारीगर लगातार पुतलो को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और पुतलों को अंतिम रूप में कुछ समय ही बाकी है जिसके बाद पुतले बिल्कुल अंतिम रूप में होंगे इस बार रावण 55 फीट मेघनाथ और कुंभकरण 35 फीट के पुतलों के रूप में होंगे
पिछले 1 महीने से तीन कारीगर लगातार पुतलो को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं जिन्हें अभी भी दो से चार दिन का समय और लगेगा इसके बाद रावण, मैघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनकर तैयार हो जाएंगे एक कारीगर ने बताया कि तीनों पुतलों को तैयार करने में करीब दो लाख रूपए की लागत आएगी और कारीगर ने बताया कि हम पिछले 30 सालों से लगातार रावण,कुंभकरण मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य करते हैं और श्रीमाधोपुर में हर साल हमारे द्वारा पुतलों को बनाने का कार्य किया जाता है दशहरा मेला समिति की ओर से दशहरे के दिन दशहरा स्थल पर भव्य और देखने लायक आतिशबाजी भी की जाती है श्रीमाधोपुर शहर में दशहरा के दिन अलग-अलग मंदिरों से भव्य झांकियां भी निकल जाती है ।