भीलवाड़ा,मांडलगढ़। (केसरीमल मेवाड़ा)सिंचाई विभाग के अधीनस्थ आने वाला क्षेत्र के देवलिया बांध बीते सालों भी सुर्खियों में रहा था व आसपास के लोगो को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था व जिला प्रशासन ने सुरक्षा टीमो के साथ पूरी रात देवलिया बांध पर डेरे जमाए रखे थे वहीं लोगो मे बांध की पतली हालत के चलते भय व्याप्त रहा था। वर्तमान समय मे बांध ओवरफ्लो चल रहा है लेकिन पूर्व में आई विपदा को दरकिनार कर जिम्मेदारो ने बांध की सुरक्षा से मुंह मोड़ लिया है जिसके चलते दयनीय हालत के चलते देवलिया बांध कभी भी भरभरा कर पानी के तेज बहाव में समा सकता है।
बांध ओवरफलों होने के साथ ही बांध की सुरक्षा दिवार में जगह जगह छोटे-बड़े सुराख पड़े हुए है जिनसे निरंतर पानी बह रहा है। अब बांध का कोनसा सुराख कब भयावह स्थिति में आ जाए कहा नही जा सकता है। स्थानीय प्रशासन को मामले को गम्भीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सम्भावित हादसे से बचा जा सके।