दबंगों का कब्जा हटाने की मांग को लेकर पति-पत्नी पानी की टंकी पर चढ़े

0
- Advertisement -

नदबई । राजेंद्र शर्मा जती)जमीन पर दबंगों द्वारा कर रखे कब्जे को हटाने की मांग को लेकर गांव सामंतपुरा के रहने वाले पति-पत्नी नदबई कस्बा स्थित उपाध्याय पाड़ा पर पानी की टंकी पर चढ़ गए। घटना को देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नदबई थाना अधिकारी दौलत साहू, नायब तहसीलदार दीपा यादव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े पति-पत्नी से समझाइश करने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार गांव सामंतपुरा के रहने वाले महेश और उसकी पत्नी रूपवती का आरोप है कि हलैना में उनकी जमीन है। कई सालों से दबंग लोगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया गया। जमीन पर कब्जा हटवाने की मांग को लेकर कई बार सरकारी कार्यालय का चक्कर काट चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित का कहना है कि अब हार कर टंकी पर चढ़ने का फैसला लिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here