भरतपुर। (राजेंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ)
कुम्हेर क्षेत्र मे नदबई मोड़ के समीप थार और अलट्रोज गाड़ी मे भयानक टक्कर टक्कर हो गई ।थार गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिसमें से ड्राइवर कि मौके पर ही मौत हो गई ,3 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। थार में सवार सभी लोग दौसा जिले के बताए जा रहे हैं। जबकि अल्ट्रोज गाड़ी में सवार सभी लोग कुबेर के निवासी है । दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर मे में करीब 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है गाड़ी बाले कुम्हेर निवासी है l