Home latest मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले, सर्दी, गलन और ठिठूरन बढ़ने...

मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले, सर्दी, गलन और ठिठूरन बढ़ने से परेशानी बढ़ी

0

रिपोर्टर मनीष पारीक नावां सिटी

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
नावां शहर ।    मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट का असर दिखा। नागौर, अजमेर ,नावा सिटी ,मकराना, शेखावाटी , सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई।  मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिम  विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में  आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में  तेज बारिश हुई।
दिनभर से बिगड़े मौसम के चलते इलाकों में सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हो सके।तेज बारिश के चलते  ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मावठ की बरसात होने से किसानों के चेहरों पर  खुशी देखी जा सकती है क्योंकि मावठ किसानों की फसल के लिए अच्छी मानी जाती है । किसानों को कई समय से मावठ का इंतजार था हालांकि मावठ होने से मौसम में गलन बढ़ने से परेशानी भी बढ़ जाती है ।

Previous articleमुख्यमंत्री ने ली सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक
Next articleनहीं रहे मनमोहन सिंह
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version