रिपोर्टर मनीष पारीक नावां सिटी
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
नावां शहर । मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट का असर दिखा। नागौर, अजमेर ,नावा सिटी ,मकराना, शेखावाटी , सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने बताया था कि पश्चिम विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में तेज बारिश हुई।
दिनभर से बिगड़े मौसम के चलते इलाकों में सूर्य देव के दर्शन ही नहीं हो सके।तेज बारिश के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मावठ की बरसात होने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है क्योंकि मावठ किसानों की फसल के लिए अच्छी मानी जाती है । किसानों को कई समय से मावठ का इंतजार था हालांकि मावठ होने से मौसम में गलन बढ़ने से परेशानी भी बढ़ जाती है ।